पटना में महिला टीचर के साथ स्कूल में घुसकर दो युवकों ने की जबरदस्ती, शरीर पर जगह-जगह फेरने लगे हाथ, मना करने पर फोड़ दिया मुंह

पटना. राजधानी पटना में महिला टीचर के साथ स्कूल में घुसकर दो युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती की है और विरोध करने पर आरोपियों ने महिला टीचर का सिर फोड़ दिया है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है। मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। घटना पटना के बिहटा थाना क्षेत्र का है।
बताया जाता है कि पटना में निजी स्कूल का महिला टीचर गुरुवार की शाम अकेले में लेट टाइम तक अपना काम कर रही थी। तभी आसपास के राकेश सिंह और महेश सिंह स्कूल में घुस गया और गलत जगह हाथ फेरने लगा। महिला टीचर ने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और उसका सिर फोड़ डाला। जिससे महिला टीचर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।
इसके बाद दोनों ने सॉरी बोल कर वहां से फरार हो गए। इसे लेकर महिला टीचर ने शुक्रवार को बिहटा थाने में राकेश सिंह और महेश सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वही बिहटा थानेदार रंजीत कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।