रोहतास में शराब के नशे में बदमाश ने तलवार से किया गार्ड पर हमला, घायल अवस्था में इलाजरत

रोहतास. जिले के डेहरी थाना क्षेत्र में एक गार्ड पर तलवार से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बारह पत्थर मुहल्ला स्थित सार्वजनिक अतिथि भवन के गार्ड सुभाष नगर मुहल्ला के रहने वाले 36 वर्षीय राहुल कुमार को सुबह 4 बजे बारह पत्थर मुहल्ला के ही रहने वाले आनंद ओझा ने शराब के नशे में गार्ड से उलझ कर तलवार से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।

घायल को स्थानीय तारबंगला स्थित डाक्टर विरेंद्र कुमार के यहां भर्ती कराया गया। यहां डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल जमुहार रेफर कर दिया। घायल का नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर तलवार के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल भर्ती किये गये घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।