शिवहर में पत्नी की जगह पति कर रहा था नौकरी, सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक पत्नी की जगह बजा रहा था ड्यूटि, विधायक ने डीएम से की शिकायत

शिवहर में पत्नी की जगह पति कर रहा था नौकरी, सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक पत्नी की जगह बजा रहा था ड्यूटि, विधायक ने डीएम से की शिकायत

शिवहर: सदर अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सदर अस्पताल में महिला  तैनात हैं लेकिन उनकी जगह उनके पति ड्यूटि बजा रहे थे. हॉस्पीटल में ड्यूटि थी महिला चिकित्सक की लेकिन उनकी जगह मरीजों का इलाज कर रहे थे उनके पति. पत्नी के जगह पर पति सदर अस्पताल शिवहर में कर ड्यूटी कर रहे थे. इसका खुलास तब हुआ जब मरीज के परिजन ने इसकी शिकायत की.

 शिवहर राजद विधायक चेतन आनंद के औचक निरीक्षण करने पहुंची तो अस्पताल की पोल भी खुल गई, मरीज की शिकायत पर सदर अस्पताल  में पहुंचे शिवहर राजद विधायक चेतन आनंद उसे समय दंग रह गए जब महिला चिकित्सक की जगह पर उसके पति ड्यूटी कर रहे थे .

पति को डयूटि करते पकड़ने के बाद विधायक चेतन आनंद  तुरंत सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों को फोन लगाकर मामले से अवगत कराया. उन्होंने  कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी . उन्साहोंने कहा कि इसकी शिकायत शिवहर जिलाधिकारी से भी कर दी गई है. 

Find Us on Facebook

Trending News