पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम पर इस शातिर ने बनाई फेक आईडी, रजिस्टार जनरल को चूना लगाकर कर ली इतने लाख की वसूली

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम पर इस शातिर ने बनाई फेक आईडी, रजिस्टार जनरल को चूना लगाकर कर ली इतने लाख की वसूली

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का फेक व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर रजिस्टार जनरल से एक लाख की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी युसूफ को  कोतवाली थाने की पुलिस ने  गिरफ्तार किया गया है। युसूफ मूल रूप से सिवान का रहने वाला है और असम के बारपेटा में रहकर साइबर फ्रॉड किया करता था उसने बारपेटा से ही पढ़ाई की है

 मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पटना पुलिस ने उस वाट्सअप   नंबर को सर्विलांस पर ले रखा था जिसका लोकेशन मंगलवार को पटना में मिला जिसके बाद में कार्रवाई करते हुए उसके ठिकाने से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

गौरतलब हो कि पिछले साल 18 जुलाई को कोतवाली थाने में यह केस दर्ज किया गया था फिलहाल पुलिस की सादर अपराधी से पूछताछ जारी है और उसके बाकी साथियों की तलाश पूछताछ के बाद की जा रही है

Find Us on Facebook

Trending News