वैशाली में सीएसपी के कर्मी से बदमाशों ने लूटे 4 लाख रूपये, विरोध करने पर मारी गोली

VAISHALI : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में अपराधी ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार चार अपराधी ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में काम करने वाले युवक को गोली मारकर 4 लाख रूपये लूट लिए। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। जैसे ही इसकी सूचना लालगंज थाने पुलिस को मिली। 

पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। आपको बता दें इन दिनों वैशाली में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। लगातार पुलिस को अपराधी खुलेआम चैलेंज दे रहे हैं। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे एक से बढ़कर एक घटना देख रही है। 

देर शाम अंबाला रोड में लंगडी पाकर मुर्गियां फार्म के पास दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधी आए और ग्राहक सेवा केंद्र में काम कर रहे युवक को गोली मारकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गए। जैसी इसकी सूचना लालगंज थाना पुलिस को मिली। पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और घायल कर्मचारी को रिप्पल अस्पताल में लाया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज की जा रही है। 

Nsmch
NIHER

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट