बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पश्चिम चंपारण में मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, भैंस से नदी पारकर किया वोटिंग

पश्चिम चंपारण में मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, भैंस से नदी पारकर किया वोटिंग

BETTIAH : लोकसभा चुनाव के छठें चरण के चुनाव को लेकर आज बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान कराये गए। इस दौरान कहीं मतदाताओं ने कहीं विकास नहीं होने से नाराज होकर वोट का बहिष्कार किया तो कहीं मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। गोपालगंज में पहली बार वोटर बने आधी आबादी में भी खासा उत्साह देखने को मिला है। 

इस दौरान आज अजीबोगरीब नजारा पश्चिम चंपारण में देखने को मिला। जहाँ भैंस पर सवार होकर मतदाता मतदान करने गये। मामला बैरिया प्रखंड क्षेत्र के कोईरपट्टी घाट का है। जहाँ भैंस पर सवार होकर मतदान करने मतदाता नदी पार कर गए। 

मतदाताओं का कहना है कि पानी थोड़ा गहरा होने के कारण हम भैंस पर बैठकर मतदान करने नदी पार कर जा रहे हैं। लेकिन मतदान के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ। जैसे भी हो मतदान में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लेने गए। मतदाता रमेश यादव ने बताया की दियारा क्षेत्र में हम लोगों का बसेरा है। पखनाहा डुमरिया पंचायत के बूथ नंबर 101 पर हम लोग को मतदान करने भैंस पर सवार होकर जा रहे हैं।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Suggested News