नेपाल में तीन दिनों से हो रही बारीश से गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि, नदी के किनारे बसे लोगों में दहशत

नेपाल में तीन दिनों से हो रही बारीश से गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि, नदी के किनारे बसे लोगों में दहशत

BETIA : वाल्मीकि गंडक बराज से कल देर रात्री तक 2 लाख से अधिक पानी छोड़े के व रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी हो गया है। गंडक किनारे बसे ग्रामीणो मे  दहशत की माहौल है। गंडक नदी का जलस्तर बेतिया जिला के योगापट्टी प्रखंड के  सिसवा मंगलपुर गांव में गंडक नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है।

 योगापट्टी प्रखंड सिसवा पुर्व टोला , सिसवा खाप टोला , मंगलपुर , जरलपुर सहीत आधा दर्जन से अधिक गावों के लोगों के बीच बेचैनी का माहौल बनने लगा है वही स्थानीय मुखिया रामचंद्र साह व स्थानीय ग्रामीण पप्पू पान्डेय आसनाय देवान बब्लू गद्दी ने बताया कि सिसवा मंगलपुर पंचायत के तीन गांवों में गंडक नदी का नया इस बार दस दिनों से मुख्य धारा निकल कर आ रही है इस धारा को चलते गांव के लोगों में दहशत की महौल है। 1500 परिवारों का नंदी में कटने की कगार पर है। वहीं प्रसव पीड़ा होने पर मनागलपुर गाव मे एक प्रसूता को लोहे के बने गुड बनाने वाले कराह मे पानी पार करा अस्पताल ले जाते हुए देखे गए।

 आवागमन का साधन पूरी तरह से ठप है। कहीं कहीं ग्रामीण हाथो में साइकिल लेकर पार होते देखे जा रहे।  वही जिला प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नही होने से ग्रामीणो मे आक्रोश देखा जा रहा है।

Find Us on Facebook

Trending News