INDIA गठबंधन ने तय किया पीएम कैंडिडेट का नाम, पांचवें चरण के मतदान से पहले इस बड़े नेता ने किया बड़ा दावा
DESK: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। अब तक चार चरणों के मतदान खत्म हो चुके हैं। वहीं 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होना है। वहीं मतदान से पहले इंडिया गठबंधन में शामिल एक नेता ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इंडिया अलाइंस ने पीएम कैंडिडेट का नाम तय कर लिया है। दरअसल, पीएम मोदी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर इंडिया गठबंधन बनाया। हालांकि इस गठबंधन में अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा।
वहीं इसको लेकर पीएम मोदी लगातार विपक्ष पर हमला बोलते आए हैं। पीएम मोदी लगातार अपने भाषणों में इस बात का जिक्र करते आ रहे हैं कि इंडिया गठबंधन एक विभाजित घर है, जिसमें कई नेता और नारे हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए एक-दूसरे में होड़ सी मची है। इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए कई संभावित उम्मीदवार हैं और गठबंधन के भीतर एक निर्णय लिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस समय इसका खुलासा करने की आवश्यकता नहीं है।
उद्धव ठाकरे ने मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, "मोदी ने कम से कम स्वीकार किया है कि हमारे पास इस पद के लिए कई चेहरे हैं, लेकिन भाजपा के पास इस पद के लिए सोचने के लिए कोई दूसरा चेहरा नहीं है। उनके पास केवल एक ही चेहरा है जो गिनती में भी नहीं है। क्या बीजेपी एक ही चेहरा पेश करने जा रही है? पीएम ने स्वीकार कर लिया है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं।"
दरअसल, चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को इंडिया गठबंधन ने मुंबई में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। सांताक्रूज़ के एक होटल में आयोजित मीडिया सम्मेलन में ठाकरे के साथ, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) प्रमुख शरद पवार और विपक्षी गठबंधन के तीन प्रमुख दलों के नेता उपस्थित थे।