राजनीति की नई पटकथा लिखेगा इंडिया महागठबंधन-सुधाकर सिंह

राजनीति की नई पटकथा लिखेगा इंडिया महागठबंधन-सुधाकर सिंह

पटना- इंडिया महागठबंधन की बैठक मुम्बई में समपन्न हो चुकी. ऐसे में एक सवाल सबके मन में घुम रहा है कि इस गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा,कौन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा. इस पर पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है. चुनाव होने दीजिए, हमें बहुमत मिलने दीजिए. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि जीते हुए एमपी हीं प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे.

नीतीश के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि हर पार्टी में अति उत्साहित लोग होते हैं,ये उनकी धारणा है. सिंह ने स्पष्ट  कहा कि बिहार देश को नहीं चलाएगा, देश का एक हिस्सा बन कर रहेगा. उन्होंने कहा कि हमार गठबंधन तो बहुत पहले से चल रहा है,केवल नाम बदल गया है और कुछ दल इसमें जुड़ गए हैं.

राहुल के नेतृत्व में चलने के लालू प्रसाद के बयान पर सुधाकर सिंह ने कहा कि राहुल ने शहादत दी है. 2004 से वे सांसद हैं. दस वर्ष कांग्रेस की सरकार रही ,वे चाहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन उनके लिए राष्ट्र हित सबसे उपर है. लालू के राहुल को नेता मानने के बयान का पालन होना चाहिए.

सुधाकर सिंह ने केंद्र सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि देश जल रहा है.मणिपुर से लेकर गुडगांव तक, सभी जगह अराजकता फैली हुई है.केद्र की सरकार असहमति के बिन्दुओं पर सहमति बनाने में विफल साबित हो रही है.

सिंह ने कहा कि इंडिया महागठबंधन राजनीति की नई पटकथा लिखेगा , इसमें संदेह नहीं है. 

Find Us on Facebook

Trending News