India Squad for 1st Bangladesh Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा, 21 महीने बाद पंत की वापसी, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, तो इनको नहीं मिली जगह...

India Squad for 1st Bangladesh Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहल

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रविवार को भारतीय टीम की घोषणा हुई। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान रविवार को कर दिया है। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 16 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है।

21 महीने बाद पंत की वापसी

बता दें कि, पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा कानपूर में होगा। 21 महीने बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। पंत ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में संयोग से बांग्लादेश के सामने ही खेला था। उसके बाद पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था और उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। उन्होंने 15 महीने बाद यानी जून 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया था।

NIHER

सरफराज को मिला मौका

ऋषभ पंत के साथ केएल राहुल भी टीम में वापसी कर रहे हैं। जिसमें एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे इस बात का पूरा भरोसा था कि उसे बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका नहीं दिया जाएगा, लेकिन टीम सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को मौका दे दिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं सरफराज खान है।

Nsmch

इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

वहीं केएल राहुल भी सबसे लंबे फॉर्मेट में लौट आए हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह चोट के कारण पूरी इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल सके। तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। 26 वर्षीय दयाल ने दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले मैच में इंडिया बी के लिए चार विकट चटकाए। वहीं, इंडिया ए के लिए नौ चटकाने वाले ऑलराउंडर आकाश दीप पर चयनकर्ताओं ने भरोसा बनाए रखा है। उन्होंने फरवरी में टेस्ट डेब्यू किया था।

मोहम्मद शमी को नहीं मिली टीम में जगह 

विराट कोहली की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है जो इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, पेसर मोहम्मद शमी जगह बनाने में विफल रहे। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था। भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।