PATNA : एक तरफ अगले साल पाकिस्तान में होनेवाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हिस्सेदारी करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ अगले साल होनेवाले टी-20 एशिया कप की मेजबानी को लेकर फैसला हो गया है। एशिया कप की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। मेन्स एशिया कप के आगामी संस्करण में 13 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में छह टीमें (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) खिताब के लिए भिड़ेंगी। छठी टीम का चयन क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए किया जाएगा।
1990 के बाद होगा आयोजन
भारत में आखिरी बार 1990-91 में एशिया कप आयोजित किया गया था, जो चौथा संस्करण था। भारत ने तब कोलकाता में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। एसीसी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट सितंबर में हो सकता है।
भारत में साल 2025 में मेन्स एशिया कप का आयोजन होगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अगले संस्करण की मेजबानी दी है। अगले साल यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत को 34 साल बाद एशिया कप की मेजबानी मिली है। वहीं, 2027 में एशिया कप बांग्लादेश की सरजमीं पर खेला जाएगा। बांग्लादेश में वनडे फॉर्मेट वाला एशिया कप होगा।
हालांकि, भारत में एशिया कप कब से कब तक खेला जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। डॉक्यूमेंट में पुरुष अंडर-19 एशिया कप का भी जिक्र है, जो 2024, 2025, 2026 और 2027 में आयोजित होगा।