बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फुटबॉल खुमारी: एक सिग्नेचर के लिए साइकिल पर भारत से रूस पहुंचा ये मेसी फैन

फुटबॉल खुमारी: एक सिग्नेचर के लिए साइकिल पर भारत से रूस पहुंचा ये मेसी फैन

FIFA वर्ल्ड कप की खुमारी ने देश-विदेश की दीवारें गिरा दी हैं. अपना देश भले वर्ल्ड कप में ना हो लेकिन जोश फिर भी है, दूसरे देश की टीम के लिए ही सही लेकिन जोश हर किसी में है. ऐसा ही जोश एक भारतीय फैन में देखने को मिला। कोच्चि (केरल) के 28 वर्षीय क्लिफिन फ्रांसिस फीफा विश्व कप का हिस्सा बनने के लिए रूस पहुंचे हैं लेकिन उन्होंने किसी आम फैन की तरह ये सफर तय नहीं किया है. बल्कि ये फैन साइकिल से रूस जा पहुंचा है.

इस फुटबॉल फैन के रूस जाने के पीछे खास कारण था अपने चहिते प्लेयर से उसी साइकिल पर सिग्नेचर ले जिसको चला कर वो अपने ड्रीम प्लेयर से मिलने आये है. फ्रांसिस अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी से मिलकर अपनी साइकिल पर उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं. फ्रांसिस ने 23 फरवरी को रूस के लिए अपना सफर शुरू किया था और अभी भी मॉस्को पहुंचने के लिए 500 से ज्यादा किलोमीटर बाकी हैं. उन्होंने अपने इस सफर के बारे में बात करते हुए बताया, 'पहले मैं फ्लाइट के जरिए केरल से दुबई गया. दुबई में मैंने साइकिल ली और फिर रूस का सफर शुरू किया. इसके बाद मैं यूएई, इरान और अजरबैजान होता हुआ रूस पहुंचा. इस बीच मैं यूएई से इरान के बीच पानी के जहाज से अपनी साइकिल लेकर गया।'

INDIAN-FOOTBALL-FAN-WENT-TO-RUSSAI-ON-CYCLE2.jpg

फ्रांसिस ने आगे कहा, 'वैसे तो मैं ज्योर्जिया के रास्ते रूस जाना चाह रहा था लेकिन मुझे ज्योर्जिया का वीजा नहीं मिला। इसलिए मैं अजरबैजान के बॉर्डर से रूस पहुंचा. अब मैं रूस पहुंच गया हूं और मॉस्को पहुंचने के लिए अभी भी 600 किलोमीटर से ज्यादा दूरी का सफर तय करना है।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसे सच करने में सक्षम होगा, तो उन्होंने कहा, "मैं अब तक पहुंच गया हूं। मैं आशावादी हूं। मेरी इच्छा मेसी से मिलना है। पता नहीं कि यह संभव है या नहीं लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूँ और मैं मेस्सी का बहुत बड़ा फैन हूँ 


Suggested News