बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना से फाइट में रेलवे ने भी संभाला मोर्चा, पूर्व मध्य रेलवे ने 55263 मास्क और 6408 लीटर सेनिटाइजर किया तैयार

कोरोना से फाइट में रेलवे ने भी संभाला मोर्चा, पूर्व मध्य रेलवे ने 55263 मास्क और 6408 लीटर सेनिटाइजर किया तैयार

पटना : भारत में कोरोना संकट काल में सब लोग एकजुट होकर इसे हराने में लगे हैं. कोरोना को मात देने के लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है. भले ही रेलवे का परिचालन बंद हो लेकिन रेलकर्मी देश की मदद के लिए मास्क और सेनिटाइजर बना रही है.

पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना को मात देने के लिए 55263 मास्क और 6408 लीटर सेनिटाइजर तैयार किया है. कोविड-19 के मद्देनजर पूरे देश में आवश्यक सामग्रियों की कमी नहीं हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेल में मालगाड़ियों तथा विशेष पार्सल ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए रेलकर्मी निरंतर कार्यरत हैं. इस जानलेवा वायरस के प्रति बिना किसी डर केे रेलकर्मी कार्य कर सकें इसके लिए उन्हे कोविड-19 से बचाव की सामग्री उपलब्ध कराये जा रहे हैं. 

बाजार में मास्क, सेनिटाइजर, कीटनाशक आदि की कमी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के रेलकर्मियों द्वारा इसे खुद ही तैयार किया जा रहा है. ऐसे चुनौतिपूर्ण वक्त में विभागीय कार्यों के निर्वहन में कोई अड़चन ना आए इसके लिए, इन रेलकर्मियों को स्वयं निर्मित मास्क, सेनिटाइजर जैसी बचाव सामग्री उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे भयमुक्त होकर अपनी ड्यूटी निभा सकें. 

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा रेलकर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षात्मक किट उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए 14 अप्रैल को मंडलों एवं मुख्यालय द्वारा कुल 3389 मास्क तथा 232 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए गए. इस प्रकार अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 55263 मास्क और 6408 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. इसी क्रम में छिड़काव के लिए 8463 लीटर कीटनाकशक भी बना लिए गए हैं.  

धनबाद मंडल द्वारा 20836, दानापुर मंडल द्वारा 4295, समस्तीपुर मंडल द्वारा 3754, सोनपुर मंडल द्वारा 14436, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल द्वारा 8520 तथा मुख्यालय द्वारा 3422 मास्क तैयार किए गए हैं. इसी तरह कुल 6408 लीटर सेनीटाइजर भी तैयार किए गए हैं. धनबाद मंडल द्वारा 5660 लीटर, दानापुर मंडल द्वारा 220 लीटर, समस्तीपुर मंडल द्वारा 92 लीटर, सोनपुर मंडल द्वारा 21 लीटर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल द्वारा 335 लीटर तथा मुख्यालय द्वारा 80 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. इसी क्रम में दानापुर मंडल द्वारा 8000 तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा छिड़काव के लिए 463 लीटर कीटनाकशक भी तैयार किए गए हैं.


Suggested News