बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड, टेस्ट मैचों में लिया सबसे तेज 500 विकेट

भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड, टेस्ट मैचों में लिया सबसे तेज 500 विकेट

DESK. भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने सबसे तेजी से 500 विकेट लेने वाले खिलाडियों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अनुभवी स्पिनर आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें केवल 98 टेस्ट खेलने पड़े। वह शुक्रवार (16 फरवरी) को राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दौरान 500 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचे। जैक क्रॉली टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन का 500वां विकेट थे। 

साथ ही, अश्विन दिग्गज अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके नाम 619 विकेट हैं। वहीं 37 वर्षीय अश्विन श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद 100 से कम टेस्ट में 500 विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। मुरली ने केवल 87 मैचों में 500 विकेट तक पहुंच गए। अश्विन 50, 100, 150, 200, 350, 400 और 450 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय हैं, वहीं 250 और 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले दुनिया में सबसे तेज भारतीय हैं। 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट : मुथैया मुरलीधरन रेड-बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 133 मैचों में मुरलीधरन ने 800 विकेट लिए. मुरलीधरन के बाद शेन वार्न, जेम्स एंडरसन, अनिल कुंबले और स्टुअर्ट ब्रॉड शामिल हैं।


Suggested News