पटना के पुनाईचक सब्जी मंडी में अंधाधुंध फायरिंग मामला , एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी

पटना के पुनाईचक सब्जी मंडी में अंधाधुंध फायरिंग मामला , एक अ

पटना : के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पुनाईचक सब्जी मंडी में एक साथ तीन लोगों को गोली मारने का मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले अपराधियों में एक अपराधकर्मी को  गिरफ्तार कर लिया है.

संतोष कुमार उर्फ संतोष गोप की गिरफ्तारी पुलिस ने की है . गिरफ्तार आरोपित संतोष गोप वर्तमन में पुनाईचक झोपड़ पट्टी में रहता है . बताया जा रहा है कि पुनाईचक स्थित सरकारी जमीन पर सब्जी दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपित गिरफ्तार अपराधकर्मी मूल रूप से जहानाबाद मकदुमपुर का निवासी है, वहीं इस घटना का दूसरा आरोपित छोटू कुमार उर्फ छोटू गोप फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

 सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने घटना में शामिल अपराधकर्मी के गिरफ्तारी की जानकारी दी है. बता दे कि राजधानी के बेहद पॉश इलाके पुनाईचक में मंगलवार की रात एक साथ दो सभी विक्रेता और एक राहगीर को अपराधियों ने अपने गोली का शिकार बना फरार हुए थे. जिसमे गुरुवार को एक सब्जी विक्रेता की इलाज के दौरान मौत हो गई.  फिलहाल इस मामले में दूसरे अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.

Nsmch


अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks