PATNA/ DELHI: 42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के अंतिम रविवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ बिहार पवेलियन पहुंचे एवं बिहार पवेलियन में लगे प्रदर्शनी के स्टालों का भ्रमण किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि जापान यात्रा से पहले हम बिहार पवेलियन आए थे और अपने प्रदर्शक को वादा किया था कि जापान से लौटने के बाद मैं फिर आप लोगों से मिलने आऊंगा एवं इनसे किए वादा एवं इनको प्रोत्साहित करने के लिए आज मैं फिर यहां आया हूंl
उन्होंने कहा कि यहां स्टॉल लगाए सभी प्रदर्शक की कहानी प्रेरित करने वाला है l इनमें से अधिकांश उद्यमी सरकार के सहयोग से अपना उद्योग शुरु करके अपनी पहचान बनाई है। किसी का आज लाखों का टर्नओवर है तो किसी का करोड़ का। उद्योग मंत्री ने इनको प्रोत्साहित करते कहा कि जो यहां पहली बार आए हैं एवं नया उद्योग शुरु किए हैं वह भी जल्द ही नई ऊंचाई को छूएंगे। मंत्री ने पवेलियन में लोगों की भीड़ देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर किया।उन्होंने सभी स्टॉल पर जाकर प्रदर्शनी लगाने वाले उद्यमियों से उनके उत्पाद एवं मेले में उनके उत्पाद की लोगों से मिल रहे रिस्पॉन्स के बारे में जानकारी ली तथा उन्हे प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के गोपी साल्वी एवं अरमान अली सहित उद्योग विभाग की ओर बिहार पेवेलियन में मौजूद अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर बिहार पवेलियन में उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए ने कहा कि इस बार ट्रेड फेयर के दौरान अभी तक 280 निवेशकों ने बिहार पवेलियन की हेल्प डेस्क से जानकारियां प्रात कर बिहार में निवेश की इच्छा जाहिर की l अब निवेशक बिहार में निवेश करने के लिए काफी उत्साहित हैं l हम सभी को पता है कि बिहार बढ़ेगा तभी देश बढ़ेगा। उन्होंने बिहार पवेलियन से 13 एवं 14 दिसंबर को बिहार में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट - 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023' में आने का आह्वाहन किया l माननीय मंत्री ने कहा कि नया बिहार युवाओं एवं मेहनतकश लोगों का बिहार है l जिस तेजी से बिहार में औद्यौगिक विकास एवं निवेश बढ़ रहे हैं, इससे आने वाले समय में बिहार से पलायन रुकेगा एवं लोगों को बिहार में उद्योग एवं रोजगार के और भी बेहतर अवसर मिलेंगे l बिहार कृषि जनित उद्योग पर भी ज्यादा ध्यान दे रहा है l
वर्तमान समय में निवेश के लिए बिहार सबसे आदर्श राज्य बन कर उभरा है एवं उद्यमियों को निवेश की बेहतर सुविधा देने के लिए बिहार सदैव तैयार है। पिछले 10 वर्षों में बिहार में निवेश के लिए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाओं में चहुमुखी विकास हुआ है। मंत्री ने कहा कि भारत वर्ष 2023 मिलेट यानि श्री अनाज के रुप में मना रहा है। बिहार सरकार ने भारत सरकार को वर्ष 2024 को मखाना वर्ष के रुप में मनाने का सुझाव दिया था। वर्ष 2024 को मखाना वर्ष के रुप में मानने का निर्णय के लिए हम भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं l बिहार में अकेले भारत के कुल मखाना उत्पादन का 85 प्रतिशत मखाना उत्पादन होता है। मखाना वर्ष घोषित होने से बिहार के मखाना को अन्तरराष्ट्रीय पहचान मिलेगा एवं मिथिला एवं उत्तर पूर्व बिहार के मखाना उद्यमियों को इससे काफी फायदा होगा।