बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिल्डर पर सख्त हुआ रेरा ! 'आशीर्वाद इंजीकॉन' के निदेशक अजय सिंह को RERA ने दिया आदेश....ग्राहक का पैसा सूद समेत 60 दिनों में करें वापस

बिल्डर पर सख्त हुआ रेरा ! 'आशीर्वाद इंजीकॉन' के निदेशक अजय सिंह को RERA ने दिया आदेश....ग्राहक का पैसा सूद समेत 60 दिनों में करें वापस

PATNA:  बिहार के बिल्डर्स ग्राहकों का पैसा लेकर ऐश करते हैं. ग्राहकों को सस्ते में प्लैट देने का झांसा देकर बिल्डर पैसा ले लेते हैं, फिर ग्राहकों को सालों-साल दौड़ाते हैं. एक ऐसे ही बिल्डर के खिलाफ रेरा ने सूद समेत राशि वापस करने का आदेश पारित किया है. रेरा ने आशीर्वाद इंजीकॉन के निदेशक को ग्राहक का पैसा साठ दिनों में सूद समेत वापस करने को कहा है. 

दरअसल, आशीर्वाद इंजीकॉन के निदेशक अजय सिंह ने बिहटा के अपने प्रोजेक्ट आईओबी ग्लैक्सी में फ्लैट के नाम पर 2015 में 6 लाख 51 हजार रू लिए थे. आठ साल पहले ग्राहक दीप कुमार ने फ्लैट बुक कराया था और कंपनी के खाते में रू जमा  किया था. बिल्डर ने आज तक न तो फ्लैट दिया और न ही पैसा वापस किया. इसके बाद ग्राहक रेरा की शरण में गए। रेरा के मेंबर एसडी झा ने 4 सितंबर को आदेश पारित किया. जिसमें कहा गया है कि कंपनी के निदेशक अजय सिंह ग्राहक का प्रिंसिपल अमाउंट 6.51 लाख रू को सूद समेत वापस करें. साथ ही ग्राहक को यह छूट दी है अगर वे चाहते हैं कि अन्य लाभ मिले तो इसके लिए अलग से क्लेम करें. 

Suggested News