बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना हाईकोर्ट को राज्य सरकार ने दी जानकारी, अब एक क्लिक में मिलेगी बिहार के स्कूलों और शिक्षकों की जानकारी

पटना हाईकोर्ट को राज्य सरकार ने दी जानकारी, अब एक क्लिक में मिलेगी बिहार के स्कूलों और शिक्षकों की जानकारी

PATNA : पटना हाइकोर्ट को आज राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य के 93459 स्कूलों के बारे में जानकारी लेने के लिए बस एक क्लिक करने की जरूरत है।  चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका की सुनवाई की। इसमें बताया गया कि पोर्टल पर 1.49 मिलियन स्कूल 9.5 मिलियन शिक्षक तथा 265 मिलियन छात्रों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है। पोर्टल पर कई अहम सूचनाएं भी उपलब्ध है। 

शिक्षा विभाग के सचिव तथा अन्य अधिकारियो ने कोर्ट के समक्ष इस पोर्टल का प्रस्तुत किया। पोर्टल पर कैसे पहुंचा जाये और कहाँ पर क्या सूचना है ,इसकी पूरी जानकारी कोर्ट को दिया। बिहार में 93459 स्कूल है, जिसमे 601519  शिक्षक कार्यरत है। 26635416 छात्र पढ़ाई करते है। जहां प्री प्राइमरी में 289413 छात्र तथा 198059 छात्राये है। 

जबकि प्राइमरी में छात्रों की संख्या 7087578 एंव छात्राओं की संख्या 6640705 है। अपर प्राइमरी में 3475667 छात्र तथा 3552349 छात्राये है।सेकेंडरी में 1756057 छात्र तथा 1763914 छात्राये है। हायर सेकेंडरी में 959239 छात्र एंव 912435 छात्राये है ।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी का कहना था की अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए राज्य में 81 स्कूलों का निर्माण कर दिया गया है, जबकि 40 स्कूलों का निर्माण किया जाना है। कोर्ट ने कोर्ट में मौजूद कई युवा वकीलों को इस पोर्टल तथा स्कूलों के बारे में पूरी जानकारी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में भाग लेने तथा रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में देने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट का कहना था कि आखिर क्या कारण है कि प्रत्येक वर्ष चार प्रतिशत छात्र ड्रॉप आउट होते है।

Suggested News