बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की पहल, डीएम ने 322 लाख रूपये के ऋण का किया वितरण

मुंगेर में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की पहल, डीएम ने 322 लाख रूपये के ऋण का किया वितरण

MUNGER : मुंगेर में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वरोजगार के लिए उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत 100 लाभुकों के बीच 322 लाख रुपए ऋण का वितरण डीएम अवनीश कुमार सिंह के हाथों किया गया। 

संग्रहालय सभागार में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में पीएमजीईपी योजना के तहत 24 लोगों के बीच 178 लाख पीएमएफएमई योजना के तहत 08 लाभुको के बीच 36 लाख और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 56 लाखों के बीच 107 लाख रुपए ऋण का वितरण किया गया।

ऋण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वरोजगार के लिए लोगों को ऋण दिया जा रहा है।  इससे वे सफल उद्यमी बन सकते हैं। साथ ही बताया की आज युवा भी इन योजनाओं का लाभ उठा अपने को आर्थिक रूप से और मजबूत कर सकते है। मौके पर डीसी अजीत कुमार उद्योग महाप्रबंधक लीड बैंक प्रबंधक सहित सभी बैंक के प्रतिनिधि और लाभुक मौजूद थे।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट

Suggested News