बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैदी वाहन में फोड़ा बम, एक कैदी और सिपाही घायल, जांच में जुटी पुलिस

कैदी वाहन में फोड़ा बम, एक कैदी और सिपाही घायल, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : राजधानी पटना में कैदी वाहन के अंदर बम फोड़ने की खबर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस वारदात में एक सिपाही और एक कैदी घायल हुआ है। सिपाही के पैर में चोटें आई है। सूत्रों के अनुसार करीब एक से पांच बम फोड़ने की सूचना है। 


LOOTED-IN-THE-SHOP-IN-THE-CAPITAL-THE-OWNER-AND-HIS-SON-WERE-SHOT-DEAD-SONS-DEATH4.jpg


एसएसपी मनु महाराज मौके पर पहुंचकर वाहन पर सवार कैदियों से पूछताछ कर रहे हैं। करीब 12 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और साथ ही बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। जानकारी के मुताबिक कैदियों को पटना सिटी कोर्ट में बम उपलब्ध कराये गये। इस वारदात की साजिश  सोनू और सिकंदर नाम के कैदियों ने रची थी। ये दोनों पीएलएफआई के हार्डकोर सदस्य हैं। 


INMATE-DIES-IN-A-VEHICLE-A-PRISONER-AND-A-SOLDIER-INJURED-POLICE-INVOLVED-IN-THE-INVESTI2.jpg


पटना सिटी कोर्ट से लौटते वक्त कैदी वाहन के अंदर न्यू बायपास दशरथा अंतर्गत कैदियों ने कैदी वाहन के अंदर ही बम को फोड़ा है। कैदी के वाहन से भागने की साजिश बताई जा रही है। इस घटना के बाद एक बार फिर से राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में एक युवक की हत्या कर दी गई थी।

Suggested News