पटना में नदी में डूबने से मासूम की मौत, 12 घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से मिला शव

पटना. धनरूआ थाना के नसरतपुर गांव स्थित कररुआ नदी में एक आठ बर्षीय बच्चा स्नान करने के दौरान रविवार की दोपहर डूब गया। उसके नदी में डूबने की सूचना के बाद आधा दर्जन ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर उसे ढूंढने का प्रयास किया। करीब 12 घंटे बाद शव बरामद किया गया है।

हालांकि इस दौरान उसका भाई कमलेश कुमार को ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाल लिया था। जानकारी के अनुसार नसरतपुर गांव के अजीत विंद के आठ वर्षीय पुत्र रंजन कुमार व उसका छोटा भाई कमेश कुमार गांव से पुरब कररुआ नदी के किनारे गया था, तभी उसका पैर फिसल जाने से नदी में जा गिरा। काफी खोजबीन के बाद रविवार की दोपहर शव मिला। 

उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है। मृतक के पिता के बयान पर धनरुआ में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव एवं स्थानीय मुखिया किशोरी बिन मौके पर पहुंचकर परिजन को संतानवान दिये और मुखिया के द्वारा तत्काल तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी।