अवैध संबंध को लेकर लाठी से पीट-पीटकर मासूम की हत्या, जानें क्या है मामला

हरनौत के गोखुलपुर ओपी अंतर्गत सती स्थान गांव में बदमाश ने लाठी से पीटकर दो साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी. घटना का कारण अवैध संबंध का विरोध बताया जा रहा है. घटना में बच्ची के पिता भी जख्मी हुए हैं.
मृतका के पिता ने बताया कि उनका पत्नी से झगड़ा होता है तो पड़ोसी रंजीत यादव विरोध करता है. सुबह में वह बच्ची को गोद में शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे. उसी दौरान बदमाश ने लाठी से पीटकर उनकी बेटी की हत्या कर दी. ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पिता ने रंजीत उसके पिता नरेश यादव और रावो यादव पर केस कराया है.
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. प्रारंभिक जांच में अनैतिक संबंध के विरोध पर घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.