रेल थाने में पोस्टेड दारोगा की मौत, सामने आई की यह वजह, दो माह पहले हुआ प्रमोशन

रेल थाने में पोस्टेड दारोगा की मौत, सामने आई की यह वजह, दो माह पहले हुआ प्रमोशन

NALANDA/BIHARSHARIF : खबर बिहारशरीफ रेल थाना से जुड़ी है, जहांं पदस्थापित दारोगा की मौत हार्ट अटैक से मौत हो गई ।  मृतक भोजपुर जिला के मुफसिल थाना इलाके के बरकाडुमरा निवासी स्व देव कुमार सिंह के 57 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार सिंह है । वे पिछले छह माह पूर्व आरा जिला पुलिस बल से बदलकर बिहारशरीफ रेल थाना आए थे और 2 माह पूर्व प्रमोशन होकर दारोगा बने थे । 

 रेल थानाध्यक्ष संजय पंडित ने बताया कि उनका पिछले कई माह से हृदय रोग का इलाज चल रहा था । सोमवार की सुबह तबीयत खराब होने पर पुत्र उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

दारोगा की मौत के बाद अब विभाग की तरफ से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Find Us on Facebook

Trending News