बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के नेताओं को पटना में मौजूद रहने के निर्देश, कल का दिन हो सकता है अहम

बिहार एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के नेताओं को पटना में मौजूद रहने के निर्देश, कल का दिन हो सकता है अहम

PATNA : बिहार की राजनीतिक गलियारे में एनडीए की वापसी की चर्चा  तेज है। संभावना जताई जा रही है कि नीतीश कुमार इंडी एलाएंस से रिश्ता तोड़कर एक बार फिर से एनडीए का दामन थाम सकते हैं। हालांकि राजद ने इससे इनकार किया है। वहीं दूसरी तरफ सत्ता परिवर्तन की इन संभावनाओं के बीच एनडीए में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं को पटना में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

बताया जा रहा है गठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी और रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पहले से ही पटना में मौजूद हैं। वहीं चिराग पासवान के आज देर रात तक पटना पहुंच गए हैं। वहीं गठबंधन में शामिल रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस कल पटना पहुंच सकते हैं। 

अगले दो दिन हैं अहम

बिहार में जिस तरह से राजनीतिक बयार चली है। उसे देखते हुए अगले दो दिन बेहद अहम बताए जा रहे हैं। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि शुक्रवार को कुछ नहीं होने वाला है। हालांकि शनिवार को सरकार के बदलने को लेकर बिना कोई जवाब दिए मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।

Editor's Picks