बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर में 13 ईट भट्ठा संचालकों पर लाखों का राजस्व बकाया, अब दर्ज होगी एफआईआर

कैमूर में 13 ईट भट्ठा संचालकों पर लाखों का राजस्व बकाया, अब दर्ज होगी एफआईआर

KAIMUR : कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे 13 ईट भट्ठा संचालकों पर प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. इन ईट भट्ठे पर सरकार का लाखों रुपए का राजस्व बकाया है. इन लोगों  को खनन विभाग द्वारा दो बार नोटिस दिया गया था.

 इस बार आखिरी चेतावनी पत्र मिला है कि 4 से 5 दिनों में अपना बकाया शुल्क जमा नहीं करते हैं तो खनन विभाग एफ आई आर दर्ज कराते हुए नाम पत्र वाद दायर करेगा. 

जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कैमूर जिला में 132 ईट भट्ठे चल रहे हैं. जिनमें 13 भट्ठे का अभी भुगतान शून्य है. इन्हें चार-पांच दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. दो बार अल्टीमेटम दिया गया था. इस बार अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद भी अगर जमा टैक्स नहीं करेंगे तो इनके ऊपर एफ आई आर दर्ज करते हुए नाम पत्र वाद दायर किया जाएगा. 

इनके भट्ठा का संचालन बंद कर दिया जाएगा. एक ईट भट्ठा पर 174500 रुपया बकाया है. इस हिसाब से 13 इट भट्ठा पर राशि बकाया है. कुछ लोगों द्वारा कार्यालय में शुल्क जमा करने के बारे में संपर्क किया गया है. जिन लोगों द्वारा अल्टीमेटम के बाद भी जमा नहीं किया जाएगा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 

Suggested News