IPL 2021: 2020 में सबसे पहले बाहर होनी वाली CSK की इस बार क्वालिफायर्स में ग्रैंड इंट्री, धोनी ने ‘हेटर्स’ को बल्ले से दिया जवाब
 
                    N4N DESK: ज्यादातर वक्त हेटर्स और सेलेक्टर्स के निशाने पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस साल सभी को करारा जवाब दिया है। साल 2020 में जहां सबसे ज्यादा अनुभव वाली टीम सबसे पहले दौड़ से बाहर हो गई थी, वहीं इस साल इन्होनें क्वालिफायर्स में सबसे पहले जगह बनाते हुए फैंस को सेलिब्रेट करने का मौका दिया है। बात करेंगे कल की मैच की, जो सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इसमें CSK जीतकर जहां जश्न मना रही है, वहीं SRH आखिरी पायदान पर बरकरार है। राशिद खान को धोनी ने अपनी जर्सी यादगार के रूप में दी
राशिद खान को धोनी ने अपनी जर्सी यादगार के रूप में दी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। चेन्नई के लिए जोश हेजलवुड ने 3 और ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट लिए। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के टारगेट को हासिल कर लिया। अंबाती रायडू (17) और महेंद्र सिंह धोनी (14) नाबाद रहे। धोनी ने 20वें ओवर की चौथी गेंद (गेंदबाज सिद्धार्थ कौल) पर 96 मीटर का छक्का जमाकर चेन्नई को जीत दिलाई। ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस ने 41 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिए। हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ चेन्नई के 11 मैचों से 18 अंक हो गए हैं। टीम अब लीग राउंड के बाद टॉप-2 फिनिश करने की मजबूत दावेदार बन गई है। वहीं, हैदराबाद की यह 11 मैचों में 9वीं हार है। टीम प्ले-ऑफ के दौर से पूरी तरह बाहर हो चुकी है और आठवें स्थान पर मौजूद है।
इस मैच की पूरी लाइमलाइट सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लूट ली। अपने फॉर्म में वापस लौटते हुए जैसे ही उन्होनें विनिंग छक्का जड़ा, वहां स्टेडियम में मौजूद तमाम लोगों की निगाहें सीधे बॉल की तरफ गई, जो पूरी ताकत से स्टेडियम के बाहर जाने को आतुर था। 96 मीटर लंबा छक्का लगाकर उन्होनें मैच खत्म किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर vintage dhoni और Dhoni finishes off in style ट्रेंड करने लगा । जहां उनके उम्र और प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे, कई लोगों ने तो उन्हें रिटायर होने की भी सलाह दे दी थी, उनसब के मुंह पर फिलहाल के लिए तो थाला ने ताला लगा दिया है।

 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    