बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केदारनाथ पांडेय के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति- श्रवण अग्रवाल

केदारनाथ पांडेय के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति- श्रवण अग्रवाल

पटना. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने सीपीआई नेता एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। अग्रवाल ने कहा कि उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पांडेय शिक्षकों के बीच में काफी चर्चित है और उन्होंने विधान पार्षद के रूप में सदन में शालीनता से जनता की समस्याओं को रखते थे।

श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केदारनाथ पांडेय लगभग चार दशक से शिक्षक आंदोलन में सक्रिय थे। वे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के महासचिव पद पर 1973 से 77 तक एवं 1981 से रहे। बिहार विधान परिषद के 7 मई 2002 से अब तक लगातार रहे। उनके नहीं रहने से माध्यमिक शिक्षकों को काफी क्षति हुई है। सब शोकाकुल हैं, मर्माहत हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें।

Suggested News