पटना के ईशान किशन का इंडिया टीम बी में हुआ चयन

रांची की तरफ से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करने वाले पटना के ईशान किशन का इंडिया बी टीम में चयन हुआ है. ईशान किशन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ होने वाले चतुष्कोणीय सीरीज में इंडियन टीम में खेलेंगे। इस मैच के लिए उनका चयन हुआ है.

ईशान के अलावे इस सीरीज मैच में धनबाद के शहबाज नदीम का चयन इंडिया टीम ए है. आपको बता दें कि ये मैच चार-चार दिन के होने वाले है. शहबाज नदीम का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए भी किया गया है. नदीम दिलीप ट्रॉफी में इंडिया के रेड टीम की तरफ से खेलने वाले हैं. नदीम चतुष्कोणीय सीरीज के दूसरे चार दिवसीय मैच में हिस्सा लेंगे।
टीम की घोषणा कल सोमवार को कोलकाता में हुई थी. नदीम इससे पहले आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स से खेले थे, वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन आईपीएल के मुंबई इंडियंस से खेले थें. ईशान किशन का जन्म पटना में हुआ था. वे अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कप्तानी कर चुके हैं. ईशान बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं और 2018 आईपीएल में मुंबई इंडियंस में हिस्सा लिए थे.

2016 ने ईशान गुजरात लायंस में थे लेकिन 2018 आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा. महज 17 बॉल में ईशान ने अर्धशतक पूरा किया और वहीं से उनको फेम भी मिला। ईशान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धौनी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं