बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कीड़ा नहीं 'जीरा' है... चुपचाप खाओ, स्कूल के मिड डे मील के खाने में निकले कीड़े,शिक्षक बोलें- शिकायत पर नहीं होती है, जमकर हंगामा

कीड़ा नहीं 'जीरा' है... चुपचाप खाओ, स्कूल के मिड डे मील के खाने में निकले कीड़े,शिक्षक बोलें- शिकायत पर नहीं होती है, जमकर हंगामा

छपरा - सारण जिले में मिड डे मील के भोजन को लेकर जिले में हुए पूर्व में हुए हादसों के बाद भी प्रशासन सबक लेता हुआ नजर नहीं आ रहा जिससे आएं दिन मिड डे मील के भोजन में कीड़े मकोड़ों निकलने की घटनाएं सामने आ रही है। ताज़ा घटना जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव से सामने आ रही है। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपरैठा में छात्रों को दिये गये मिड डे मील भोजन में कीड़े मिले हैं। भोजन में कीड़े मिलने की घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

मीड डे मील के भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत जब ग्रामीणों ने शिक्षक से की तो शिक्षक ने अपनी लाचारी बताते हुए कहा कि मीड डे मील में कीड़े मकोड़ों एवं गुणवत्ता की शिकायत जब बीआरसी पर की जाती है तो वहां कोई सुनवाई नहीं होती है। जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि सारण जिले में मीड डे मील के खाने को लेकर पूर्व में हुए हादसों से प्रशासन ने किस कदर सबक लिया है।

रिपोर्ट- शशि भूषण सिंह

Suggested News