बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीमांचल के बाद दक्षिण बिहार में जमीन तलाशने में जुटी एआईएमआईएम, पढ़िए पूरी खबर

सीमांचल के बाद दक्षिण बिहार में जमीन तलाशने में जुटी एआईएमआईएम, पढ़िए पूरी खबर

SASARAM : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अर्थात AIMIM ने दक्षिण बिहार में अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है. सीमांचल के क्षेत्रों में पांव पसारने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी शाहाबाद के क्षेत्र में अपने प्रत्याशी खड़े करने को लेकर जमीन तलाशने लगी हैं. 

आज AIMIM के नेता व शाहाबाद प्रमंडलीय प्रभारी अफजल आलम सासाराम पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को जिस तरह से मोहरा बनाकर बिभिन्न पार्टियां वर्षों से राजनीति करते आई है. 

उन्होंने कहा की अब ऐसा नहीं चलेगा. इस वर्ग को शिक्षा और विकास से जोड़ना जरूरी है और यह तब तक संभव नहीं है, जब तक यह लोग एकजुट नहीं होंगे. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद, भाजपा, जदयू सभी ने किसी न किसी रूप में मुसलमानों को ठगने का काम किया है. 

लेकिन शाहाबाद के क्षेत्र में अब ऐसा नहीं होगा. एआईएमआईएम के कार्यकर्ता इस इलाके में भी अपनी जड़े जमाना शुरू कर दिए हैं और ऐसी उम्मीदें हैं कि आने वाला चुनाव में जरूर कुछ बेहतर होगा. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News