हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर, जम्मू कश्मीर के त्राल में हुआ एनकाउंटर

NEWS4NATION DESK : जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। ताजा खबर क्या है कि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर के त्राल स्थित रेशी मोहल्ले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। सोमवार की शाम से ही सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू किया था।
सोमवार रात से जारी एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों को मार गिराया है वह दोनों हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े रहे हैं। इस पूरे ऑपरेशन में सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन, 42 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया है।
सुरक्षाबलों ने जिन तो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है उनकी पहचान इरफान अहमद और अदफार फायर के रूप में हुई है। आज सुबह ऑपरेशन खत्म करने के बाद सुरक्षाबल लगातार इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हालांकि आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोग एक बार फिर से सुरक्षाबलों के खिलाफ सड़क पर उतर कर हंगामा करते दिखे। लेकिन बावजूद इसके सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया।