बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जानिए कैसे हुआ मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा ?

जानिए कैसे हुआ मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा ?

मुजफ्फरपुर: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां रामदयालु-तुर्की के बीच मंगलवार की एक मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई लो प्रेशर होने के कारण एक हिस्सा अधिक दूरी तक नहीं सरका और रुक गया वहीं चालक ने फौरन ब्रेक लगाकर दूसरे हिस्से की ट्रेन रोक दी. इस करण दुर्घटना होने से बच गई. इसके बाद स्थिति सामान्य होने तक डाउन लाइन की कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गईं थी.घटना के बारे में जानकारी है कि उक्त मालगाड़ी नारायणपुर अनंत स्टेशन आ रही थी. 

रात 8.20 में तुर्की से आगे बढऩे पर 11 और सात नंबर रेल फाटक के बीच उसका ज्वाइंट टूट गया. इससे मालगाड़ी दो हिस्सें में बंट गई. इस घटना की जानकारी सोनपुर कंट्रोल को दी गई. रेल अधिकारियों ने घटना की जांच का आदेश देने के बाद फौरन मालगाड़ी के दोनों पार्ट को हटाने का आदेश दिया. फिर मुजफ्फरपुर से रेलकर्मी इंजन के साथ पहुंच.पहले पार्ट को रामदयालु तथा बाद में दूसरे पार्ट को लाइट इंजन लेकर वहां से खींच कर लाया गया. इस दौरान तुर्की स्टेशन पर 04650 शहीद एक्सप्रेस, कुढऩी स्टेशन पर 01061 पवन एक्सप्रेस तथा गोरौल स्टेशन पर 02522 राप्तीसागर एक्सप्रेस रात 11 बजे तक खड़ी रही. 


Suggested News