बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की बढ़ी परेशानी, बिना अनुमति किया चुनावी जनसभा, जिला प्रशासन ने दर्ज कराया एफआईआर

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की बढ़ी परेशानी, बिना अनुमति किया चुनावी जनसभा, जिला प्रशासन ने दर्ज कराया एफआईआर

PURNIA : चुनावी आचार संहिता के नियमों को दरकिनार करना जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव के लिए भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ पूर्णिया जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया है। पूर्व सांसद के खिलाफ यह मामला जिले के कसबा थाना में दर्ज कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, ये एफआईआर जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर चुनावी पोस्टर लगाकर जनसभा किए जाने से जुड़े एक मामले में की गई है। दरअसल, कसबा थाना क्षेत्र के कॉलेज मैदान के समीप पप्पू चौरसिया नाम के समर्थक के आवास पर एक बड़े हॉल में जिला प्रशासन के अनुमति के बिना ही चुनावी पोस्टर लगाकर पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा जनसभा किया गया।

इस जनसभा से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन तस्वीरों की जांच कराई तो यह सही पाई गई। जिसके बाद पप्पू यादव और उनके एक समर्थक पर कसबा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जांच टीम में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ रीता कुमारी शामिल रहे।


Suggested News