गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सरफरा बाजार में एक मिठाई दुकानदार पर गर्म चीनी के रस फेंक दिया गया, जिससे मिठाई दुकानदार समेत चार लोग झुलस गए। वही सभी लोगो को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का ईलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। झुलसे लोगो में राघो साह के बेटा प्रिंस कुमार,प्रहलाद साह के बेटा अजय कुमार और अंकित कुमार शामिल है।
दरअसल घटना के संदर्भ में झुलसे मिठाई दुकानदार अजय साह ने बताया की हम लोगो का सरफरा बाजार पर मिठाई और नाश्ता का दुकान है। बरौली थाना में तैनात चौकीदार द्वारा पहुंच कर नाश्ता कर लेता है और बोलने पर धमकी देता है। इसी बीच आज सुबह दुकान पर आया और सौ रुपया मांगने लगा लेकिन पैसा नही देने पर मारने लगे। इसके बाद घर पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा। और धमकी दिया गया कि शाम को हिसाब कर देंगे। इसके बाद शाम को दुकान पर पांच लडको के साथ पहुंचे। मारपीट करते हुए चूल्हा पर गर्म हो रहे चीनी के रस को शरीर पर उड़ेल दिया। इस दौरान चार लोग झुलस गए।
इस संदर्भ में बरौली थानाध्यक्ष ने बताया की दोनो लोगो के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। एक दोनो पक्ष के लोग झुलसे हुए है चौकदार का भी इलाज चल रहा है। पैसा मांगने का आरोप गलत है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- मनन अहमद