जेडीयू के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, अपने 15 साल की उपलब्धि बताएं, जेडीयू के पास कोई ऐजेंडा नहीं

पटना... जेडयू के सांसद ललन सिंह बयानों पर कांग्रेस के नेता मदन मोहन झा ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी दल को अपने 15 साल का एचीवमेंट बताना चाहिए, इनको सिर्फ भ्रष्टाचार ही नजर आ रहा है। आपको यह बताना चाहिए कि 15 साल में उन्होंने जनता के लिए क्या किया? इनके पास कोई एजेंडा नही, इसलिए बात को डाइवर्ट कर रहे हैं। मुद्दों पर बात करनी चाहिए।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर मदन मोहन झा ने कहा कि उनको आना ही चाहिए, प्रधानमंत्री ने कई बार बिहार की जनता को ठगा है। आज फिर आ रहे हैं और झूठ का पुलिंदा खोलेंगे।
राहुल गांधी से एनडीए घबरा गई
सदाकत आश्रम में हुए इनकम टैक्स रेड पर मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस का इस मामले में कोई लेना-देना नही है। इनकम टैक्स अपनी करवाई कर रही है। मदन मोहन ने कहा कि बीजेपी ने आज तक जो मैनिफेस्टो जारी किया, उसे आज तक कहां पूरा किया है?