SAMASTIPUR : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आगामी 13 मई को समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराये जायेंगे। जहाँ एनडीए प्रत्याशी के तौर पर शाम्भवी चौधरी लोजपा(रा) की उम्मीदवार है। उनकी जीत सुनिश्चित कराने के लिए एनडीए के दिग्गज नेता उनके चुनाव प्रचार में शामिल हो चुके हैं। वहीँ जदयू के प्रदेश महासचिव और बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह भी लगातार शाम्भवी के जीत के जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। इसी कड़ी में आज दर्जनों जगहों पर जनसंपर्क करने के बाद हायाघाट विधानसभा अंतर्गत मकसुदपुर गाँव में पूर्व प्रमुख और जदयू नेता अशोक सिंह के आवास पर जदयू के राजनीतिक सलाहकार सदस्य पंकज सिंह के अध्यक्षता में जनसभा का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य वक्ता के तौर छोटू सिंह ने शाम्भवी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। वहीँ इस मौके पर जदयू नेता शिव शंकर निषाद, भाजपा नेता धिरेन्द्र सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ,सह वार्ड पार्षद विकास कुमार सिंह, वार्ड पार्षद नीतीश प्रकाश, प्रींस कुमार सिंह, आनन्द सिंह, आलोक कुमार सिंह ,सुमंत कुमार सिंह, प्रेश कुमार सिंह,गोलू झा, उमा शंकर सिंह, शंकर सिंह, छोटे सिंह, अंकित, आर्यन, संग्राम, मनोज कुमार साह (वारिशनगर ), राजीव कुमार सिंह, गंगा राम सिंह ने युवा नेता और एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की। सभी ने हेलीकाप्टर छाप पर बटन दबाकर नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
वहीँ इस मौके पर जदयू नेता छोटू सिंह ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 सालों में राज्यवासियों की जिस तरह सेवा की है। वह अन्य राज्यों में भी मिसाल के तौर पर देखा जाता है। हर घर बिजली के साथ पक्की नाली गली की सुविधा उपलब्ध करायी है। अब लगभग राज्य के हर गांव में स्कूल का निर्माण कराया जा चूका है। महिलाओं को जहाँ पंचायती राज संस्थाओं में पचास प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। वहीँ नौकरियों में युवतियों को पैंतीस प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। राज्य में कई बड़े शिक्षण संस्थाओं का निर्माण कराया गया है। राज्य में जल जीवन हरियाली और सात निश्चय योजना से लोगों को काफी फायदा हो रहा है।
छोटू सिंह ने कहा की आज बिहार के हर कोने में महज 6 घंटे के भीतर पहुंचा जा सकता है। कानून व्यवस्था बेहतर होने से जहाँ महिलाएं बेफिक्र होकर कहीं आ जा सकती है। वहीँ व्यवसायी बेख़ौफ़ होकर अपने व्यवसाय में जुटे हैं। कहा की लाखों लोगों को नौकरियाँ दी गयी है। जिससे बिहार से बाहर लोगों का पलायन रुका है। अब डबल इंजन की सरकार बन जाने से देश के साथ बिहार के विकास को भी नयी दिशा मिलेगी।