जदयू नेता सुजीत कुमार का चुनावी दौरा शुरु, कहा- मिल रहा जनता का अपार समर्थन

LAKHISARAI : जदयू नेता सुजीत कुमार के द्वारा आज जिले के प्रसिद्ध मां जगदंबा स्थान में पूजा करने के बाद चुनावी दौरे की शुरुआत की गई। 

सुजीत कुमार ने अपने लगभग 400 कार्यकर्ताओं के साथ जिसमें डेढ़ सौ मोटरसाइकिल और 35 स्कॉर्पियो गाड़ियों के काफिले के साथ मां जगदंबा भक्त आश्रम से समूचे टाल क्षेत्र के तूफानी दौरे की शुरुआत की। 

इस दौरान उन्होंने जखौर, निजाय, मनोहरपुर गिरधरपुर, बिरूपुर,तुरकेजीनि, जानपुर ,भानपुर नथनपुर पाली कोठवा, महारामचक,शर्मा, नर्सिंग हौली, रेपुरा ,शायर बीघा, सदाय बीघा का दौरा किया गया। जहां उन्होंने लोगो के साथ संवाद कर राज्य सरकार द्वारा किये गये और किये जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। 

दौरे के बाद सुजीत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। लोग नीतीश सरकार के काम से खुश है और एकबार फिर प्रदेश में नीतीश कुमार की अगुवाई में ही सरकार बनेगी।