बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

23 मई से पहले जेडीयू जारी कर सकता अपना मेनिफेस्टो, सिर्फ विकास की होगी बात

23 मई से पहले जेडीयू जारी कर सकता अपना मेनिफेस्टो, सिर्फ विकास की होगी बात

PATNA : विपक्ष की बार-बार जेडीयू से चुनावी घोषणा पत्र जारी करने की मांग 23 मई से पहले पूरा हो सकता है। पार्टी की ओर से इस बात के आज संकेत दिए गये है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने इस बात का संकेत दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि उनके घोषणा पत्र में सिर्फ और सिर्फ विकास की बात होगी। 

आज पार्टी कार्यालय में जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता ने प्रेस-वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान मीडिया द्वारा घोषणा पत्र को लेकर किए गए सवाल का जवाब देने हुए उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो बनाने के लिए और बताने के लिए जो नेता थे वह सब चुनाव में व्यस्थ थे। चुनाव नतीजा आने के पहले यानि 23 मई से पहले जेडीयू अपना मेनिफेस्टो जारी करेगा। 

अजय आलोक ने कहा कि हमारे मेनिफेस्टो सिर्फ विकास की बात होगी। हम कोई लंबे-चौड़े वायदे नहीं करेंगे। हम विकास के बात शुरु करेंगे और उसीपर खत्म करेंगे। 

वहीं उन्होंने एनडीए के अंदर विरोधाभास के सवाल पर कहा कि गठबंधन में जितने भी दल शामिल है उनके अपने-अपने विचार है। वहीं सभी के विचारों को मिलाजुलाकर एक साझा कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसपर हमलोग कायम हैं। एनडीए के अंदर किसी प्रकार कोई मतभेद या विरोधाभास नहीं है। जहां तक राममंदिर और धारा 370 की बात है तो उसपर पार्टी का स्पष्ट स्टैंड हैं।  

अजय आलोक ने चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए के नेता पूरी मजबूती से एक साथ खड़े रहे। नकारात्म चुनाव प्रचार और सकारात्मक चुनाव प्रचार इस चुनाव का मुद्दा रहा। हमने सकरात्मक चुनाव प्रचार किये जिसमे राष्ट्रहित सहित कई मुद्दे थे। वहीं विपक्ष नकरात्मक राजनीत कर चुनाव प्रचार किया। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना बजूद धीरे-धीरे खोती जा रही है। मोदी जी के नेतृत्व में सरकार गठन होने के बाद बिहार और तरक्की करेगा। नई युग मे बिहार प्रवेश करेगा।

अजय आलोक ने विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि अपनी कब्र में अपनी जान खोजता हु अपने वजूद खत्म करने वालो को माफ करता हु। विपक्षी दल जो बिहार में है 23 के परिणाम के बाद विपक्षी पार्टियों का युग समाप्त हो जाएगा।

गणेश सम्राट की रिपोर्ट

Suggested News