जदयू विधायक गोपाल मंडल की बढ़ी मुश्किलें, आरा जीआरपी में मुकदमा दर्ज, जानिए कौन सी लगी धाराएं

ARA : गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ गयी है. उनके साथ 4 लोगों पर आरा GRP में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनपर आरा GRP कांड संख्या 76/21 दर्ज किया गया है. जिसमें धारा 504/290/379/34 भा०दी०वी एवं 3 (r)(s) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज की गई है.
FIR नई दिल्ली से SP,रेल विकास बर्मन द्वारा ईमेल के जरिये भेजा गया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर आरा जीआरपी में एफआईआर दर्ज किया गया है. जहाँ अब गवाहों को गवाही के लिए बुलाने की तैयारी जा रही है.
बताते चलें की राजेंद्रनगर से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी स्पेशल ट्रेन में जदयू विधायक गोपाल मंडल गंजी और अंडर बियर पहने नजर आये थे. जिसके बाद बोगी में सवार यात्रियों ने उनका विरोध किया था. हालाँकि विधायक की ओर से कहा गया की वे बाथरूम जा रहे थे. लेकिन उन्होंने एतराज करनेवाले यात्री से माफ़ी मांग ली है.