बिहार की सत्ताधारी जदयू सांसद के भाई पर फायरिंग,हमले में बाल-बाल बची जान

PATNA:बिहार के अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।तभी तो सत्ताधारी पार्टी जदयू के सांसद के भाई पर जानलेवा हमला किया गया है.मामला पूर्णिया जिले का है जहां सत्ताधारी जेडीयू के सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. फायरिंग की इस घटना में शंकर कुशवाहा बाल-बाल बच गए हैं. घटना शहर के सहायक खजांची थाना के बाड़ीघाट की है.

खबर के मुताबिक सांसद के भाई पर हमला की घटना को कुख्यात बिट्टू सिंह गिरोह के गुर्गों ने अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।साथ ही एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है.

 एसपी विशाल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.आपको बता दें कि संतोष कुशवाहा पूर्णिया से जेडीयू के सांसद हैं और इस बार भी एनडीए के उम्मीदवार हैं.