शराब बेचने से मना करना जदयू नेता को पड़ा महंगा, बदमाशों ने की जमकर पिटाई

SASARAM : जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल अपराधियों ने घर पर चढ़कर करहगर के कांग्रेस पार्टी के विधायक के नाती की गोली मारकर हत्या कर दी. वही आज एक जदयू नेता सरदार परमजीत सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया गया.
इस संबंध में एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट में घायल परमजीत सिंह को इलाज के लिए सासाराम से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जदयू नेता के गले, हाथ तथा सिर में चोटें आई हैं. घायल ने बताया कि आरोपी शराब बेचने का भी काम करता है. जिसका विरोध करने पर इस तरह के वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल युवक जदयू के युवा प्रकोष्ठ से जुड़ा हुआ है. जिसकी स्थिति फिलहाल सामान्य है.
सासाराम से राजू की रिपोर्ट