जदयू नेता नीरज ने तेजस्वी पर किया हमला, कहा- पिता की ऐसी घेनौनी हरकत पर राजनीति से पहले परिवार से दें इस्तीफा

पटना... बिहार की सियासी गलियारों में इन दिनों काफी हलचल है। लालू प्रसाद पर सुशील मोदी के आरोप के बाद एक बार फिर भाजपा, राजद और जदयू में त्रिकोणी आरोपों की जंग छिड़ी हुई है। तीनों दलों के नेता लगातार बयानबाजी कर सियासी रोटी सेक रहे हैं। लालू प्रसाद पर लगाए गए आरोप पर राजद ने पलटवार किया तो अब फिर ट्वीटर के जरिए जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी को निशाने पर ले लिया। 

लगातार हमलावर बने नीरज कुमार ने कहा कि क्या कुर्सी के लिए बेटे को अपने बुजुर्ग पिता की ऐसी घिनौनी सियासत पर शर्म नहीं आती? अगर बेटे में थोड़ी सी भी नैतिकता है तो राजनीति से पहले अपने परिवार से इस्तीफा (नाता तोड़ देना) दे देना चाहिए। 

जदयू नेता नीरज कुमार यहीं नहीं रूके और एक के बाद एक लगातार ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।