CM नीतीश पहुंचे JDU दफ्तर, कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे हैं। वे पार्टी दफ्तर में नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे। 

कार्यकर्ताओं से सीएम नीतीश की मुलाकात

जानकारी के अनुसार सत्ताधारी जेडीयू के 100 कार्यकर्ताओं से सीएम नीतीश मुलाकात करेंगे। जिन कार्यकर्ताओं का पूर्व से निर्धारित समय था उनसे मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे। सीएम नीतीश के जेडीयू दफ्तर पहुंचने से पार्टी कार्यालय और उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा सख्त है।

पहले भी जेडीयू दफ्तर पहुंच कार्यकर्ताओं से मिल चुके हैं सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव के बाद कई दफे पार्टी कार्यालय पहुंच कर पार्टी नेताओं के साथ बैठक और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुके हैं। आज एक बार फिर से बिहार भर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने दफ्तर पहुंच गए हैं।