बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू अध्यक्ष ने चिराग की कर दी बड़ी बेइज्जती, कहा - दस हजार देकर कोई भी उम्मीदवार बन सकता है, उसमें क्या दिक्कत है

जदयू अध्यक्ष ने चिराग की कर दी बड़ी बेइज्जती, कहा - दस हजार देकर कोई भी उम्मीदवार बन सकता है, उसमें क्या दिक्कत है

PATNA : बिहार के दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है और बिहार के सभी राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा करने में लगे हैं। ऐसे में जदयू ने भी दोनों सीटों पर होनेवाले उप चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने का दावा किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कुशेश्वर स्थान और तारापुर दोनों सीटों पर जदयू वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने जा रही है। 

इस दौरान ललन सिंह ने चिराग पासवान द्वारा दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के उतारे जाने की बात को दरकिनार करते हुए ललन सिंह ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आज कोई भी 10 हजार, 25 हजार देकर नामांकन कर सकता है, प्रत्याशी बन सकता है। इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।

ललन सिंह ने कहा कि राजद के जीत के दावों की हवा निकालते हुए कहा कि हर पार्टी अपनी जीत के दावे करती है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन यह दोनों सीट पहले भी जदयू के पास थी और आगे भी जदयू के पास ही रहेगी। हमारे दोनों उम्मीदवार यहां अपनी जीत हासिल करेंगे।

Suggested News