JAHANABAD : जहानाबाद पहुंचे एमएलसी जीवन कुमार ने शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की इस्तीफे को लेकर उठ रही अफवाहों पर अपना बयान दिया है। जीवन कुमार ने कहा कि उनके कई गलत फैसलों का हम लोगों ने विरोध किया है। अब अगर उनकी तबीयत खराब हो गई है तो वह जाकर इलाज कराएं। उन्होंने बिहार को एक बेहतर एसीएस की जरूरत बताई है।
जीवन कुमार ने कहा कि उनके कई फैसले ऐसे रहे, जिसका सभी ने विरोध किया था। फिर चाहे एमएलसी के पेंशन रोकने का फैसला हो या स्कूलों के समय सारणी को लेकर, जिसका सभी को नुकसान हुआ है।
दरअसल एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें केके पाठक के पद प्रभार परित्याग का विवरण है. प्रभार परित्याग की चिट्ठी वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. जबकी हकीकत यही है कि वे आठ दिनों की छुट्टी पर गए हैं . सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से वैद्यनाथ यादव को विभाग का संपूर्ण प्रभार मिला है, लिहाजा केके पाठक ने अपना प्रभार सौंप दिया है।