बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जहानाबाद DM जांच कर सात दिनों में दें रिपोर्ट, मखदुमपुर अंचल में कैसर-ए हिंद की 9 बीघे जमीन की दाखिल खारिज करने की शिकायत पर राजस्व विभाग ने लिया संज्ञान

जहानाबाद DM जांच कर सात दिनों में दें रिपोर्ट, मखदुमपुर अंचल में कैसर-ए हिंद की 9 बीघे जमीन की दाखिल खारिज करने की शिकायत पर राजस्व विभाग ने लिया संज्ञान

PATNA: जहानाबाद के जिलाधिकारी को कैसर-ए-हिंद जमीन की जांच कर एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव ने आदेश दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव आजीव वत्सराज ने जहानाबाद के डीएम को पत्र लिखा है .

विभागीय पत्र में कहा गया है कि सचिव की तरफ से यह आदेश दिया गया है. आवेदक मौकेंद्र कुमार ने इस संबंध में शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अवैध तरीके से कैसर ए हिंद भूमि का दाखिल खारिज कर दिया गया है. आवेदन में वर्णित दाखिल खारिज वाद तथा अन्य तथ्यों की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई करें और एक सप्ताह के अंदर विभाग को उपलब्ध कराएं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की गई शिकायत के अनुसार मखदुमपुर अंचल के अंचलाधिकारी राकेश रंजन ने कैसर ए हिंद भूमि का दाखिल खारिज किया है. जहानाबाद जिले के मखदुमपुर अंचल के मौजा-सरेन, थाना नंबर- 313, खाता नंबर 1092 में कैसर-ए-हिंद की जमीन, कुल 9 एकड़ 47 डिसमिल भूमि को पटना हाई कोर्ट में पेंडिंग वाद के बाद भी 246 व्यक्तियों के नाम पर दाखिल खारिज किया गया. आवेदक ने दिसंबर 2023 में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के यहां शिकायत की थी. इसके बाद 3 जनवरी 2024 को विभाग ने जहानाबाद जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर सात दिनों में जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. 

 

Suggested News