बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- अधिकारी घूस मांगे तो मुझे व्हाट्सएप में करे शिकायत, 48 घन्टे में नाप देंगे

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- अधिकारी घूस मांगे तो मुझे व्हाट्सएप में करे शिकायत, 48 घन्टे में नाप देंगे

RANCHI: झारखंड में नई सरकार अब एक्शन में दिखने लगी है. रांची में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने संवाद कार्यक्रम के बाद कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना हमारी प्राथमिकता है.  बुधवार को रिम्‍स सभागार में निजी अस्पताल के संचालकों और दवा दुकानदारों से सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 

स्वास्थ्य मंत्री ने बारी-बारी सभी को पहले सबको बोलने का मौका दिया. उनकी समस्याओं को सुना फिर सभी लोगों ने मंत्री से सवाल पूछा और झारखंड के विजन को जानने की कोशिश की. 

 मंत्री ने निजी अस्पताल के संचालकों, चिकित्‍सकों और दवा दुकानदारों के बीच तालमेल पर चर्चा करते हुए सबको एक-दूसरे का पूरक बताया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निजी अस्पताल संचालक, चिकित्सक व थोक और खुदरा दवा विक्रेता उपस्थित रहे. 

बता दें कि मंत्री ने ड्रग इंस्पेक्टरों पर दवा दुकानदारों व अस्पताल संचालकों से कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की थी. इस तरह के कार्यक्रम वे अन्य जिलों में भी आयोजित करेंगे.

रांची से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News