बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड में मात्र 100 रुपये में थाना सेट और धड़ल्ले से जारी है लाखों के बालू का खेल

झारखंड में मात्र 100 रुपये में थाना सेट और धड़ल्ले से जारी है लाखों के बालू का खेल

डेस्क... राजधानी रांची में बालू (Sand) का अवैध कारोबार और बिक्री धड़ल्ले से जारी है. हर दिन अहले सुबह राजधानी के एनएच से सटे इलाकों में ट्रैक्टर और दूसरे वाहनों के जरिए बालू को बेचकर राजस्व को चूना लगाया जा रहा है. ट्रैक्टर चालकों ने साफ कहा कि बालू उठाव से लेकर राजधानी पहुंचने तक उन्हें कई थानों और पीसीआर वैन की जेब गर्म करनी पड़ती है. 

सभी का रेट फिक्स है. इसमें हर ट्रैक्टर पर चान्हो थाना का जहां 100 रुपये वहीं मांडर थाना का 50 रुपये और पीसीआर वैन का रेट भी बंधा हुआ है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिन नदी घाटों से बालू का उठाव हो रहा है, वहां भी सब कुछ बालू माफिया और प्रशासन की मिलीभगत से मैनेज्ड है. 

चान्हों से बालू लेकर पहुंचने वाले ट्रैक्टर चालक सुधन महतो ने बताया कि बिना पैसे दिए ट्रैक्टर को रांची की तरफ बढ़ने नहीं दिया जाता. रांची पहुंचने से पहले हर थाना और मोबाइल पीसीआर वैन को चढ़ावा देने के बाद ही बालू रांची पहुंच पाता है.

Suggested News