बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JHARKHAND NEWS: सूबे को मिली कोविशिल्ड की 1.50 लाख डोज, सभी जिलों में भेजी गयी

JHARKHAND NEWS: सूबे को मिली कोविशिल्ड की 1.50 लाख डोज, सभी जिलों में भेजी गयी

रांची: वैश्विक बीमारी कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा झारखंड में की जा रही वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए वैक्सीन का डोज उपलब्ध कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड को एक लाख 50 हजार 150 डोज उपलब्ध कराई गई है। 

बता दें कि 29 जून को वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया था। उसके बाद दो जुलाई को कोविशिल्ड के 4.49 हजार डोज राज्य को मिली थी लेकिन डोज फिर से कम हो गयी थी। जिसके बाद केंद्र ने जुलाई के कोटे में से वैक्सीन राज्य को आवंटित करायी गयी है। 

गौरतलब है कि नौ जुलाई को राज्य को कोवैक्सीन की एक लाख डोज मिलेगी, जबकि 15 जुलाई को दो लाख 57 हजार 790 डोज कोविशिल्ड की केंद्र के द्वारा राज्य को दी जाएगी।

Suggested News