JHARKHAND NEWS: चोरी की चार वाहनों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, फर्जी लाइसेंस व अन्य कागज बरामद

रांची: रांची पुलिस ने चोरी की चार वाहनों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की चार वाहन व अन्य सामान बरामद किये गये हैं। पुलिस द्वारा शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एसएसपी रांची को सूचना मिली कि चंदवे निवासी एहसान अंसारी व सद्दाम अंसारी द्वारा चोरी के चार पहिया वाहन को गलत कागज बनाकर बिक्री करने का काम किया जाता है। 

जिसके बाद एसपी ग्रामीण द्वारा डीएसपी मुख्यायल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने चंदवे व इरबा में छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके पास से दो बोलेरो व एक स्कॉर्पियो को बरामद किया। पुलिस ने इनके पास से चार पहिया वाहनों के कई फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड, कुछ फर्जी लाइसेंस, 25 ब्लैक पीवीसी कार्ड, सात ब्लैक चीप लगे पीवीसी कार्ड, तीन मोबाइल भी बरामद किया। 

गिरफ्तार अपराधियों में एहसान अंसारी, निवासी पिठोरिया रांची, सद्दाम अंसारी, चंदवे रांची, इरशाद अंसारी ओरमांझी, रांची व मनोज कुमार साव, कुजु रामगढ शामिल हैं।